SRH Vs PR Playing XI IPL 2022: राजस्थान और हैदराबाद के बीच 29 मार्च को मैच | आईपीएल 2022: कौन खिलाड़ी जीताएगा अपनी टीम को?
SRH Vs PR Playing XI IPL 2022: राजस्थान और हैदराबाद के बीच 29 मार्च को मैच | आईपीएल 2022: कौन खिलाड़ी जीताएगा अपनी टीम को?
SRH Vs PR Playing 11 IPL 2022: हैदराबाद और राजस्थान में अपने 3 प्लेयर को नीलामी से पहले रिटेन किया था, (Who is the king of today IPL match) और यही टीम इलेवन (Team Eleven) में अपनी जगह पक्की बनाकर रखेंगे। हम बात कर रहे हैं कि आईपीएल 2022 का कल का मैच कौन जीतेगा (Who win tomorrow IPL match) । इन में कौन विजेता होगा यह बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यहां कुछ आईपीएल रिव्यु आपके सामने रख रहे हैं और आपको पता चल जाएगा कि 29 मार्च को होने वाले हैदराबाद में आईपीएल 2022 में कौन जीत सकता है? SRH Vs PR Playing XI IPL 2022 के बीच हैदराबाद में मुकाबला होने वाला है। आई पी एल 2022 की आज के बाद यह मैच सबसे ज्यादा रोमांचकारी होगा।
2022 सीजन आईपीएल 2022 का आगाज बेहतरीन रहा है और पहले दिन के दो तीन मुकाबले बहुत रोमांचकारी रहे हैं। और इसमें आई पी एल 2022 का तड़का दिख रहा है। अपना मैच नहीं खेल पाए हैं. 29 मार्च, 2022 को पुणे में रोमांचकारी मैच का नजारा देखने को मिलेगा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में सीधी टक्कर होने वाली है. बता दें कि इन दोनों टीमों के कल मैच खेलने पर एक-एक मैच पूरे हो जाएंगे।
जैसा कि आप जानते हैं यह दोनों टीम आईपीएल चैंपियन रह चुके हैं, ऐसे में जब इन दोनों के बीच में मुकाबला देखने को मिलेगा तो रोमांच का नजारा सामने आएगा क्योंकि दोनों टीमों की नीलामी की जा रही थी लेकिन इससे माहौल बना है. कल के आईपीएल मैच 2002 में दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे पर साइटकोलॉजिकल प्रभाव डालेंगे, SRH Vs PR Playing XI IPL 2022 विजेता कौन होगा इसका प्रिडिकेशन करना बहुत ही रोचक है। who is the winner tomorrow match giving predication in hindi.
आपको बता दें कि पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2021 राजस्थान और हैदराबाद ने अपने तीन तीन प्लेयर को वापस किया था। राजस्थान टीम ने कॅप्टन संजू, सैमसंग, जास बटलर और यशस्वी जयसवाल को हटाया नहीं गया था और उनका पिछले साल का प्रदर्शन बहुत उम्दा था। हैदराबाद टीम की बात करें तो उन्होंने कैप्टन के एनिमल सन अब्दुल समद और इमरान मलिक को रिटर्न करके चौंकाने वाला कदम उठाया था. नीलामी में टीम ने काफी गलत फैसले किए इन सबके बाद भी जो टीम बनी वह बहुत दमदार नहीं थी। आई पी एल 2022 का कल का मैच क्या कहानी रचता है इस पर बात करते हैं. यह तो दोनों टीम के इतिहास की बातें हुई लेकिन मैदान में जो कुछ होता है उसी में हार जीत का पता चलता है। लेकिन क्या बेहतरीन टीम कल आईपीएल के मैदान पर उतरेगी इस बात पर तय करता है कि दोनों प्लेयर कौन-कौन से खिलाड़ी को कल मैदान में अपना जौहर दिखा पाएंगे।
कल मैदान पर होने वाला खेल असली खेल होगा. पूरी संभावना है कि टीम में प्लेयर को उतारने में कोई टर्निंग प्वाइंट वाला फैसला लिया जाएगा। लेकिन हम बात करते हैं कि कल की दोनों टीम की 11 खिलाड़ियों पर जरा बात करते हैं तो पिक्चर साफ होती है। पिछले वर्ष के आईपीएल की परफॉरमेंस की बाते करे तो तस्वीर बिल्कुल साफ नजर आती है कि दोनों टीमें अपने रिटेन प्लेयर शो प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका देगी और यही रोमांचकारीका बनने वाला है.
राजस्थान की टीम में खास बात?
राजस्थान की टीम पर डालते हैं एक नजर और जाने की कोशिश करते हैं क्या यह टीम अपने बैलेंस मोड पर है कि नहीं. संभावना है कि ऊपर की जोड़ी पहले अपनी करती हुई नजर आएगी। माना जा रहा है कि तीसरे नंबर पर बैटिंग ऑर्डर फॉर बेंगलुरु के पूर्व ओपनर देवदत्त पडिकल को उतारा जाएगा और इसका अलार्म पहले भी हो चुका था. और यह जानते हैं कि बैटिंग ऑर्डर में शिमरान हेटमायर और रियान पराग को मैच में मौका मिलेगा. वहीं गेंदबाजी की लाइन की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और फेमस कृष्णा अक्रामक रूप से अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे और विकेट चटकाने में अव्वल रहने की उम्मीद की जा रही है। स्पिन बालक के रूप में मजबूत चट्टान की तरह रविचंद्रन अश्विन और यजुवेंद्र चहल सामने दिखाई देंगे।
हैदराबाद मिडिल ऑर्डर की बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद लेकिन बॉलिंग में कमजोर
कल के आईपीएल मैच 2022: हैदराबाद की टीम में कप्तान विलियमसन पहले बैटिंग करते हुए नजर आएंगे और उनका साथ युवा अभिषेक शर्मा साथ देते हुए नजर आना तय है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि जन्मे लोग करते हुए लिखे थे. हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर मजबूत है राजस्थान के मुकाबले। वहीं पर हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पिछले बार की तुलना सर्वश्रेष्ठ नजर आ रहे हैं. हैदराबाद के पास इस बार उनका डायमंड प्लेयर राहुल त्रिपाठी निकोलस पूरन और एडन मार्क्रम जैसे खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद है। यह भी प्लेइंग इलेवन आसानी से बना लेंगे. बात करें गेंदबाजी का तो भुनेश्वर कुमार जी नटराजन और इमरान मलिक के तेज बॉलिंग का सामना करने में राजस्थान टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि हैदराबाद टीम की स्पिनर की कमी रशीद खान की खलेगी. लेकिन रॉयल्स के पूर्व स्पिनर श्रेयस गोपाल पर भी भरोसा हैदराबाद टीम को है। और उसमें कोई संदेह नहीं है कि वे इस मौके में बेहतर मॉर्निंग करेंगे.
SRH Vs PR Playing XI IPL 2022:
राजस्थान- प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों की सूची
संजू सैमसंग कैप्टन
जॉस बटलर
यशस्वी जयसवाल
देवदत्त पडिक्कल
शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कृष्णा
हैदराबाद—
केन विलियमसन कैप्टन
अभिषेक शर्मा
राहुल त्रिपाठी
निकोलस पूरन विकेटकीपर
एडन मार्करम
अब्दुल समद, वॉशिगटन सुंदर, भूवनेश्वर कुमार श्रेयस गोपाल टी नटराजन उमरान मलिक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें