Hindi words Samas class 9 mcq| समास और समास के भेद
New Hindi vyakaran Samas aur Samas ke bhed के बारे में उपसर्ग-प्रत्यय हिंदी व्याकरण की परिभाषा और समास और समास के भेद के बारे में सरल ढंग से यहां समझाया गया है। अंत में उपसर्ग प्रत्यय से समास बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ questions) भी दिए गए हैं, जो अलग-अलग बोर्ड परीक्षाओं में उपसर्ग प्रत्यय MCQ question class 10 and 9 एग्जामिनेशन के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं, समास बहुविकल्पी प्रश्न कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के लिए बहुत उपयोगी सामग्री यहां पर दी जा रही है। Samas aur Samas ke bhed के उदाहरण Uptet यूपीटेट, SI परीक्षा, बोर्ड एग्जामिनेशन, SSC आदि के लिए उपयोगी है. हिंदी व्याकरण परीक्षा में पूछे जाते हैं यह टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है। समास के भेद (The kind of Samas) हिन्दी की परीक्षा में हमेशा पूछा जाता है। यहां पर हम आपको अव्ययीभाव समास, तत्पुरुष समास, कर्मधारय समास, द्विगु समास, द्वंद्व समास और बहुव्रीहि समास के भेद के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हिन्दी व्याकरण के टाापिक में उपसर्ग और प्रत्यय पढ़ने और न्यू बहुविकल्पी प्रश्न पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
mcq क्लास 9 और 10. उपसर्ग और प्रत्यय एक्सरसाइज उपसर्ग प्रत्यय pdf class 9 अव्ययीभाव समास, तत्पुरुष समास, कर्मधारय समास, द्विगु समास, द्वंद्व समास और बहुव्रीहि समास के भेद का परिभाषा Samas के उदाहरण, शब्द निर्माण उपसर्ग और प्रत्यय Upsarg pratyay aur samas ke bhed
Hindi Grammar – हिन्दी व्याकरण (Vyakaran)
समास क्या होता है? समास के भेद कितने होते हैं? समास के प्रकार
समास samas का अर्थ होता है- किसी चीज को छोटा (short) लिखना जिसे संक्षेपीकरण कहते हैं।
इसे उदाहरण से समझे-
अगर हम कहें कि राष्ट्रपति का भवन तो इसे छोटे रूप में यानी संक्षेपीकरण (short form ) करके लिख सकते हैं- राष्ट्रपति भवन।
ग्राम में वास करने वाला
जिसे संक्षिप्त में लिख सकते हैं-ग्रामवासी। अब आप समझ चुके होंगे कि Samas 2 पदों को मिलाकर संक्षिप्त में लिखने की एक टेक्निक हिंदी व्याकरण में होती है। अब आइए बात करते हैं समास की परिभाषा defination of samas के बारे में।
समास (compound) की परिभाषा
जब दो या दो से अधिक पद (Pad) से मिलकर एक नया शब्द बनता है, उसे समास कहते हैं।
यहां पद का मतलब शब्द है, जैसे— राजा का पुत्र।
यहां दो पद हैं, इन पदों को मिलाया तो बन गया राजपुत्र एक नया शब्द।
'दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से शब्द बनाने की का तरीके को समास कहा जाता है।'
समास में पद किसे कहते हैं? What is the meaning of Samas in Pad?
समास की रचना करने के लिए 2 पद होते हैं। पहला पद होता है— पूर्वपद दूसरा पद होता है—उत्तरपद इसी से नया समास बनता है, जिसे समस्त पद कहते हैं। इस बात को समझने के लिए निम्नलिखित टेबल को समझें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें