Swavrit lekhan CBSE board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण Biodata example in Hindi
shravit lekhan को angrezi में biodata, resume या curriculum कहते हैं, swavrit lekhan format class 10, swavrit lekhan examples, swavrit lekhan in hindi class 10example,savrit lekhan in hindi class 10 examples
swavrit lekhan class 11 format,swavrit lekhan in Hindi,swavrit lekhan class 9. स्ववृत्त
यह स्ववृत्त लेखन (Hindi Biodata) वाला आर्टिकल क्यों पढ़ना चाहिए
class 10 solution: CBSE board Hindi swavrit lekhan format class 10th, 11th, 12th के बारे में जहां जानकारी अच्छे से दी जा रही है आप जरूर इस पूरे पोस्ट को पढ़ें। आप सबके लेखन के बारे में सही फॉर्मेट जानना चाहते हैं तो न्यू ज्ञान डॉट कॉम के इस पोस्ट पर swavrit lekhan format class 10 न्यू एग्जामिनेशन 2023 न्यू सिलेबस के अनुसार दिया गया है। छात्रों हिंदी का महत्व बहुत तेजी से बढ़ रहा है और हिंदी जाने वाले को प्राथमिकता दी जाती है अगर सिर्फ बायोडाटा आप हिंदी में लिखते हैं तो वह कैसे लिखा जाएगा? इसके पूरे फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी गई है। इसलिए यह लेख house wife, Worker के लिए भी है, जो हिंदी में बायोडाटा लिखना जानना चाहते हैं। इसके साथ ही यह आर्टिकल swavrit lekhan class 11 format, swavrit lekhan in Hindi swavrit lekhan class 9 के कक्षा विद्यार्थियों के उनकी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के उत्तर देने वाला भी है।
स्ववृत्त का मतलब क्या होता है what is your meaning of swavrit lekhan in Hindi
स्ववृत्त का अंग्रेजी अर्थ बायोडाटा होता है। जब आप किसी संस्थान में नौकरी करने हेतु जाते हैं तो अपने बारे में जानकारी एक पेज में लिख कर देते हैं, जिसमें आपकी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी होती है, यह जानकारी ही साबित यानी बायोडाटा कहलाता है। स्ववृत्त हिंदी का शब्द है इसमें 'स्व' का अर्थ खुद होता है। वृत्त (cycle) का अर्थ जीवन से जुड़ी हुई आपकी व्यक्तिगत जानकारी।
biodata writing in Hindi: swavrit यह सारी जानकारी उस कंपनी को मदद करता है कि किस तरह के कैंडिडेट का वह चयन करें। इस बायोडाटा में आपकी सारी योग्यता और व्यक्तिगत विवरण (सूचना personal information) होता है।
जब हम अपने बारे में शैक्षिक (educational) व्यवसायिक (professional) और व्यक्तिगत (personal) जानकारी लिखते हैं तो इस लेखन को स्ववृत्त लेखन (biodata writing in Hindi kaha jata hai) कहा जाता है।
Swavrit lekhan class 10, 11 format CBSE बोर्ड स्ववृत्त लेखन
हिंदी के प्रश्न पत्र (questions paper) में बोर्ड की परीक्षाओं में स्ववृत्त लेखन से संबंधित पांच अंकों का प्रश्न पूछा जाता है। 2023 से सीबीएसई बोर्ड के न्यू परीक्षा पैटर्न में स्ववृत्त लेखन को भी जोड़ा गया है। इसलिए इस आर्टिकल में Swavrit lekhan format और swavrit lekhan in hindi class 10 examples आदि के बारे में विस्तार से बताया जा रहा पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े और इसे शेयर जरूर करें ताकि आप जैसे सभी जरूरतमंद लोगों को भी यह जानकारी पहुंच सके उनको भी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त हो।
स्ववृत्त लेखन Swavrit lekhan के नियम
अगर आप स्ववृत्त लेखन लिख रहे हैं तो आपको दो पहलुओं पर ध्यान देना है।
सबसे पहले आप अपनी व्यक्तिगत सूचना देंगे जिसमें आप एक कैंडिडेट के तौर पर अपने बारे में बताएंगे।
दूसरी बात यह है कि आप जिस संस्था (organisation) के लिए बायोडाटा (biodata Hindi format) बना रहे हैं या जिस संस्था (institution) में नौकरी करना चाहते हैं, उस नियोक्ता (रिक्रूमेंट करने वाला) संस्था की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपने बारे में सूचना देना यानि स्ववृत्त लेखन (इंफॉर्मेशन बायोडाटा) में रखना महत्वपूर्ण होता है।
स्ववृत्त लेखन लेखन का महत्व
आप किसी नियोक्ता (नौकरी देने वाला) को आवेदन पत्र (application of recruitment) प्रस्तुत करते हैं तो इसमें आपका biodata यानी स्ववृत्त महत्वपूर्ण होता है।
स्ववृत्त से नियोक्ता यानी जवाब देने वाला कैंडिडेट या प्रतिनिधि के बारे में जानकारी हासिल कर पाते हैं।
अगर आप अपने बारे में सुंदर और अच्छे शब्दों में खुद को व्यक्त करते हैं, और जिस पोस्ट के लिए आपने आवेदन (Apply application form) दिया है, उसके अनुसार आप स्वयं (self) के बारे में सकारात्मक बातें लिखते हैं तो इस तरह से स्ववृत्त-लेखन की वजह से आपको साक्षात्कार में अवसर दिया जाता है। नौकरी मिलने के मौके बढ़ जाते हैं।
स्ववृत्त लेखन और विशेषताएं
अब आपको हम बताने जा रहे हैं कि स्ववृत्त यानी Tata in Hindi lekhan की क्या विशेषताएं होती हैं। बायोडाटा हिंदी में कैसे लिखे जाते हैं? इस लेखन में खास बात क्या है, ये point wise समझिए।
स्ववृत्त अच्छी लिखावट में लिखा होना चाहिए या कंप्यूटर से प्रिंटेड होना चाहिए।
स्ववृत्त लेखन में व्याकरण की गलतियां नहीं होनी चाहिए। नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव हाथ के व्यक्तित्व पड़ता है।
आप जो सूचना दे रहे हैं, वह क्रम के अनुसार व्यवस्थित रूप से होना चाहिए ताकि नियोक्ता को आपका बायोडाटा पढ़ने में आसानी हो।
बायोडाटा में दी गई सभी सूचना सही होना चाहिए गलत और झूठ नहीं बताना चाहिए।
अपनी खूबी और अच्छाइयां बताने में पीछे नहीं रहना चाहिए बल्कि खुलकर इसे बताना चाहिए।
अपने स्ववृत्त लेखन में कविता वाली भाषा यानी अलंकार वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे सूचना समझ में नहीं आएगी।
स्ववृत्त लेखन की शैली सरल सुबोध सीधी सटीक और साफ-सुथरी होनी चाहिए।
स्ववृत्त लेखन का रूप और आकार
हिंदी बायोडाटा यानी स्ववृत्त लेखन का रूप और आकार लेखन लिखने के लिए कितने शब्द सीमा हो यहां निश्चित तो नहीं है। लेकिन स्ववृत्त लेखन बहुत लंबा नहीं होना चाहिए।
मान लीजिए आप किसी कंपनी के डायरेक्टर आदि पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पेजों की संख्या 9 से 10 हो सकती है। क्योंकि यहां पर योग्यता और अनुभव बहुत अधिक है।
लेकिन सामान्य पदों के लिए स्ववृत्त लेखन दो या तीन पेजों से अधिक बड़ा नहीं होना चाहिए।
swavrit lekhan presentation in Hindi cover letter in Hindi aavran Patra Hindi mein
छात्रों केवल बायोडाटा लिख देने से और आवेदन पत्र भर देने से ही प्रस्तुति पूरी नहीं हो जाती है। swavrit के साथ आवेदन पत्र भी लिखना होता और इसके लिए कवर लेटर यानी आवरण पत्र भी लिखना होता है।
आप एक कवर लेटर लिखेंगे और उसमें संस्थान के जो पद हैं उसके लिए आप अपनी योग्यता के बारे में बताते हुए उस पद के लिए आप क्यों योग्य है और आज चयन करने हेतु आपको एक अवसर दें इस बात का उल्लेख करते हुए एक कवर लेटर लिखेंगे जिसे आवरण पत्र कहा जाता है जो बायोडाटा के साथ ऊपर होता है।
स्ववृत्त लेखन का प्रारूप format of biodata in Hindi
CBSE board class 10th, 11, 12 स्ववृत्त लेखन format important board examination 2023 2023
दोस्तों बोर्ड परीक्षा में स्ववृत्त प्रारूप लेखन हिंदी से संबंधित जो प्रश्न आएगा, उसमें आप प्रारूप इस तरह से लिखेंगे जो नीचे दिया हुआ है।
यहां बायोडाटा यानी प्रारूप का उदाहरण हम दे रहे हैं। इसके बाद कई और उदाहरण बायोडाटा के आगे दिया है जिसे आप देख सकते हैं। example of Hindi biodata format
स्ववृत्त का प्रारूप
शैक्षणिक योग्यताएं:
swavrit format
अन्य संबंधित योग्यताएं-
—------------------------------------------
—------------------------------------------
उपलब्धियां-
—------------------------------------------
—------------------------------------------
गैर शैक्षणिक गतिविधियां
—------------------------------------------
—------------------------------------------
प्रतिष्ठित व्यक्तियों का विवरण जो उम्मीदवार की योग्यता एवं क्षमताओं से परिचित हों।
—------------------------------------------
—------------------------------------------
उद्घोषणा-
मैं प्रमाणित करता हूं/ करती हूं कि उपर्युक्त सभी सूचनाएं सकते हैं।
दिनांक
स्थान
हस्ताक्षर
स्ववृत्त लेखन के उदाहरण CBSE board Hindi स्ववृत्त lekhan example in Hindi
स्ववृत्त का प्रारूप
बोर्ड की परीक्षा swavrit lekhan के उदाहरण निम्नलिखित है-
उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय मे शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र प्रेषित करते हुए स्ववृत्त लेखन (swavrit lekhan) कीजिए।
सेवा में,
शिक्षा अधिकारी,
शिक्षा निदेशालय,
उत्तर प्रदेश प्रयागराज।
विषय- प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन।
महोदय,
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के वेबसाइट से ज्ञात हुआ है कि विज्ञापन संख्या 29 से के संदर्भ में प्राथमिक शिक्षक पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इस पद हेतु मैं अपना आवेदन-पत्र आपकी सेवा में प्रेषित कर रहा हूं। इसके साथ मेरा स्ववृत्त निम्नलिखित है-
शैक्षणिक योग्यताएं:
अन्य संबंधित योग्यताएं-
कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग, पढ़ाने हेतु प्रेजेंटेशन निर्माण, वीडियो एडिटिंग, कैमरा संचलन आदि का ज्ञान।
आनलाइन शिक्षण का अनुभव।
दो वर्ष का शिक्षण अनुभव।
उपलब्धियां-
- कविता, लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता में अनेक पुरस्कार प्राप्त।
- विद्यालय की बास्केटबॉल टीम का कैप्टन
गैर शैक्षणिक गतिविधियां
- पर्यटन का शौक
- सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना
प्रतिष्ठित व्यक्तियों का विवरण जो उम्मीदवार की योग्यता एवं क्षमताओं से परिचित हों।
- श्री रामा स्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर।
- डॉ० राजेंद्र कुमार प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय।
उद्घोषणा-
मैं प्रमाणित करता हूं/ करती हूं कि उपर्युक्त सभी सूचनाएं सकते हैं।
दिनांक: 22 जून 2023
स्थान : प्रयागराज
हस्ताक्षर:
FQ
Swavrit lekhan को angrezi में क्या कहते हैं?
shravit lekhan को angrezi में biodata, resume या curriculum कहते हैं।
swavrit lekhan format class 10
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th में swavrit lekhan क्वेश्चन का फॉर्मेट कवर लेटर के साथ अपनी शैक्षिक योग्यता लिखना होता है। इसमें स्पष्ट शब्दों में अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक जानकारी देनी होती है।
नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल संख्या ईमेल एड्रेस की जानकारी व्यक्तिगत जानकारी के तौर पर सबसे पहले लिखा जाता है उसके बाद शैक्षिक योग्यता में हाई स्कूल इंटरमीडिएट स्नातक आदि परीक्षा में प्राप्त अंकों और श्रेणी के बारे में लिखा जाता है।
हिंदी Biodata में अनुभव भी लिखा जाता है। जिस पोस्ट के लिए आप ने आवेदन किया है उसको से संबंधित अनुभव भी लिखा जाता है। आवेदन पत्र में अंत में यह बात लिखी जाती कि मैंने जो सूचना दी है वह पूरी तरीके से सही है और फिर अपना हस्ताक्षर करना है। या आवेदन पत्र आपका तैयार हो गया है इसके बाद इस से एक कवर लेटर लिखकर यानी कि एक प्रार्थना पत्र लिखकर नियोक्ता को भेजा जाता है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट से इसी पेज पर फॉर्मेट को पढ़ें।
swavrit lekhan examples क्या है?
स्ववृत लेखन न्यू टॉपिक एग्जांपल, CBSE board, UP Board, MP Board; बैंक में उप शाखा प्रबंधक पद के लिए एक स्ववृत लिखें, आपका नाम रमेश है और आपने बीकाम किया है।
swavrit lekhan in hindi class 10
examples
आप एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक है और इंटरमीडिएट के छात्रों को पढ़ाते हैं, एक विद्यालय में आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा लिखें।
savrit lekhan in hindi class 10
examples
swavrit lekhan class 11 format
swavrit lekhan in Hindi
swavrit lekhan class 9
स्ववृत्त
Helpful
जवाब देंहटाएं