अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस International Nurse Day 2022: message status quotation in Hindi
International nurse Divas per Hindi mein quotation Kavita WhatsApp status download Karen Shubhkamna Sandesh
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को मनाया जाता है, इस दिन दुनिया भर के लोग नर्स के त्याग और समर्पण को महत्व देते हैं। बीमार लोगों की सेवा करना और उन्हें नया जीवन देना नर्स के त्याग और समर्पण से ही संभव होता है।
इसलिए बीमारों की सेवा देखभाल और उनकी सहायता नर्स ही अस्पताल में करती हैं। मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान नर्स बीमार की सेवा करती है। कोविड-19 संक्रमण के समय बहुत अहम थी। डॉक्टर और नर्स ने ही दुनिया के लोगों की मदद की। जब अस्पतालों में बड़ी तादाद में संक्रमित मरीज पहुंच रहे थे, तब डॉक्टर और नर्स इनकी सेवा की और करोड़ों लोगों की जान बचाई।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस (International nurse day) पर हम आपको मैसेजेस व्हाट्सएप, स्टेटस, कविता, कोटेशन (Shubhkamna Sandesh) दे रहे हैं जिसे आप कॉपी करके इसे शेयर कर सकते हैं। अपने भाई-बहन, दोस्त, रिश्तेदार, स्टूडेंट को जागरूक करने के लिए। इस दिवस को यह मैसेज WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी यह मैसेज आप भेज सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है?
- International Nurses Day 2022: प्रत्येक साल 12 मई को मनाया जाता है। के दिनसन 1820 ईस्वी में दुनिया सबसे फेमस नर्स नाइटिंगेल, दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स का जन्म हुआ था। इनके सम्मान में (International nurse day celebrating all word in 12th May every year) मनाया जाता है। दुनिया में लाखों नर्स अस्पतालों और क्लिनिको में बीमार लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनके सम्मान में हमें जागरूक होना चाहिए। समाज के प्रति इनका त्याग और समर्पण का सम्मान करके इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। इसलिए हम इन्हें शुक्रिया अदा करते हैं।
- आईसीएन (International counselling of nurse) नर्स संगठन एक सर्वे के अनुसार 31 दिसंबर 2020 तक 34 देशों में 1.6 मिलियन से ज्यादा हेल्थ कर्मी कोविड-19 से इनफेक्ट हुए थे।
नर्स दिवस कब से मनाया जाता है?
( celebrating International nurse day) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नर्स दिवस 1965 से अब तक लगातार मनाया जा रहा है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
एक रिपोर्ट की मानें तो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कहता है कि हेल्थ केयर वर्कर्स के और डॉक्टर के अलावा सबसे ज्यादा बिना आराम किए लगातार मरीजों की देखभाल करने वाली नर्स होती हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा दुनिया में स्वास्थ्य कर्मियों में नर्स की बहुत कमी है लगभग 5.9 मिलियन नर्सों की अस्पतालों में जरूरत है।
इंटरनेशनल नर्स डे पर कविता संदेश कोटेशन व्हाट्सएप स्टेटस WhatsApp message, quotation of International nurse day in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाई!
मानव सेवा में जिनका जीवन है
हमारे आपकी हेल्थ कि उन्हें फक्र है
आइए इस दुनिया के सभी नर्सों का सम्मान करें उनके प्रति शुक्रिया अदा करें
(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
-----
आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस है!
आइए सम्मान करें
उनका आभार व्यक्त करें
बीमारों की देखभाल करती
सेवा भाव से कार्य करती
हमारा भी बनता है फर्ज
उनके कार्यों को सम्मान दें
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर
आओ आभार व्यक्त करें।
--------
नर्स डे पर कविता अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022
जब संकट कोरोना का आया
नर्सों (Nurse) ने भी अपना दायित्व निभाया
कठिन परिस्थितियों में भी
करोड़ों लोगों की सेवा किया।
नर्स करती सेवा का दान
मानवता का यह काम महान।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर
व्यक्त करते हैं हम आभार।
इंसान का जीवन बचाने वाली,
स्वस्थ जीवन प्रदान करने वाली,
आपका त्याग और समर्पण का
हम दिल से करते हैं सम्मान।
बीमारों की सेवा करना
उनको स्वस्थ जीवन प्रदान करना
यह सबसे बड़ा वरदान है
हे नर्स आप महान !
आप ना होती तो अधूरा होता
चिकित्सा कार्य
कब देना है, रोगी को दवा
कब देनी है, इंजेक्शन
हर समय रखती हो ख्याल
स्वस्थ जीवन देने वाली
नर्स तुम हो महान।
रोगियों के चेहरे पर आती मुस्कान
तुम्हारी मेहनत और सेवा
जिसका नहीं है कोई मूल्य
यह है मूल्यवान।।
अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आओ करें नर्स का मान सम्मान।
अभिषेक
------------------------
International nurse Divas per Hindi mein quotation Kavita WhatsApp status download Karen Shubhkamna Sandesh nurse Divas
Related post
World Red Cross Day 2022, Whatsup status Subhkamna Sandesh in hindi, download
15 मई विश्व परिवार दिवस पर स्लोगन कविता शेरो शायरी भेजने के लिए कॉपी पेस्ट करें
International high blood pressure Day 17 Mai 2022 slogan WhatsApp message
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें