हिन्दी में ढपली Dhapli arth का क्या मतलब होता है?
हिंदी शब्दार्थ वर्ड मीनिंग हिंदी meaning
Educational knowledge definition word meaning Dafli meaning in Hindi
Dhapli ढपली संज्ञा स्त्रीलिंग शब्द है।
शब्दकोश वर्ड मीनिंग ढपली एक तरह का बजाने वाला बाजा होता है।
definition हिन्दी शब्दकोश में ढपली की परिभाषा
ढपली की तरह Khanjadi 'खँजड़ी' भी होता हैं।
Khanjadi 'खँजड़ी'
ढपली/ डफली खंजड़ी शब्द का वाक्य प्रयोग
बालगोबिन भगत के हाथों में सदैव 'खंजड़ी' नाम का वाद्य रहता था। 'खंजड़ी' बजाते हुए कबीर दास के दोहे गाते थे।
यह व्यक्तिवाचक संज्ञा है। एक तरह का बजाने वाला बाजा होता है। Dafali ढफली भीम क्षेत्र भाषा में कहा जाता है। हिंदी में एक ऐसा देसी बजाने वाला बाजा है जो छोटा होता है और इस पर चमड़े की परत चढ़ी होती है जिसे हाथों से ढप ढप बजाया जाता है।
हिंदी चलचित्र यानी सिनेमा का एक मशहूर गाना है, जिसके बोल हैं-ढपली वाले ढपली वाले तू ढपली बजा...
मे उनमे इनमे मै मे बिन्दु (अनुस्वार) या चन्द्रबिन्दु (अनुनासिक) क्यों नहीं लगता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें