{cbse Term1} class 10 Neta jee ka chasma MCQ (cbse) term 1 examination 2021
क्लास 7 संस्कृत मॉक mcq ऑनलाइन टेस्ट
(mock Test) CBSE board class 10 online test in Hindi |1 term practice test
1. नेताजी का चश्मा कहानी का उद्देश्य क्या है?
- देश के प्रति योगदान देनेवाले गुमनाम नागरिकों के बारे में बताया है
- स्वतंत्रा सेनानियों की स्मृतियों को भावी पीढ़ी दृवरा सहेज कर अपने हृदय में रखना
- देश की प्रेम की भावना लोग में जाग्रत करना
- उपरोक्त सभी विकल्प सही है।
2. मूर्ति बनाने के लिए किसी कार्य सौंपा गया था? new mcq questions for your practice neta jee ka chasmA
i कस्बे के महान मूर्तिकार को
ii नगर पालिका के सभासद को
iii हाई स्कूल के ड्राइंग मास्टर को
iv टेंडर के माध्यम से
उत्तर -iii हाई स्कूल के ड्राइंग मास्टर को
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ध्यान दीजिए- नेताजी का चश्मा पाठ का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए नीचे दिया गया है।-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
3. मूर्ति किस चीज की बनी थी और उसकी ऊंचाई कितनी थी?
i मूर्ति संगमरमर की बनी थी और उसकी ऊंचाई 5 फीट थी।
ii मोती ग्रेनाइट पत्थर की बनी थी और उसकी ऊंचाई 2 फीट थी।
iii मूर्ति संगमरमर की बनी थी उसकी ऊंचाई 2 फीट थी।
iv मूर्ति ग्रेनाइट पत्थर की थी और उसकी ऊंचाई 7 फीट की थी।
उत्तर- मूर्ति संगमरमर की बनी थी उसकी ऊंचाई 2 फीट थी।
4. मूर्तिकार मास्टर मोतीलाल ने कितने दिनों में मूर्ति बनाया?
i 1 सप्ताह में
ii महीने भर में
iii 15 दिन में
iv 6 महीने में
उत्तर- ii महीने भर में
5. हालदार साहब दुखी क्यों हो गए थे?
i नेता जी की मूर्ति पर चश्मा न लगा होने की वजह से।
ii भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार और अराजकता के कारण।
iii शहीदों के त्याग और बलिदान पर हँसी उड़ाने वाली पीढ़ी के भविष्यके बारे में सोचकर।
iv भारत में बढ़ती जनसंख्या के बारे में विचार करने पर।
उत्तर- iii शहीदों के त्याग और बलिदान पर हँसी उड़ाने वाली पीढ़ी के भविष्यके बारे में सोचकर।
6. मूर्तिकार क्या नहीं तय कर पाया होगा?
i मूर्ति को तय समय में कैसे पूरा किया जाए?
ii मूर्ति किस पत्थर की बनाई जाए संगमरमर या ग्रेनाइट पत्थर की?
iii मूर्ति के लिए पत्थर का पारदर्शी चश्मा कैसे बनाया जाए?
iv मूर्ति पर कौनसा चश्मा फिट किया जाए असली या पत्थर का?
उत्तर-iii मूर्ति के लिए पत्थर का पारदर्शी चश्मा कैसे बनाया जाए?
7. नेताजी का चश्मा पाठ के आधार पर बताइए निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
i हालदार साहब ने जब पहली बार मूर्ति देखी तब वहाँ पर मोटे फ्रेम वाला चौकोर चश्मा था लेकिन दूसरी बार बदल गया था।
ii नगरपालिका कस्बे में सड़क पक्की कराने, पेशाब घर बनवाने, कबूतरों की छतरी बनवाने, कभी कवि सम्मेलन कराने का काम करती थी।
iii कस्बे में एक लड़कों का स्कूल, लड़कियों का एक स्कूल, एक सीमेंट का कारखाना, दो ओपन एयर सिनेमा घर, नगरपालिका थी लेकिन मॉल नहीं था।
iv मूर्ति पर संगमरमर का एक नया फ्रेम वाला चश्मा लगाया गया।
उत्तर-iv मूर्ति पर संगमरमर का एक नया फ्रेम वाला चश्मा लगाया गया।
8. नेताजी का चश्मा कहानी में कैप्टन कौन था?
i हालदार साहब
ii चश्मा बेचनेवाला
iii अध्यापक
iv पान बेचनेवाला
उत्तर- iv मूर्ति पर संगमरमर का एक नया फ्रेम वाला चश्मा लगाया गया।
9. ‘पारदर्शी’ शब्द का मतलब क्या होता है?
i ऐसी वस्तु जिसके आर पार देखा जा सके।
ii ऐसी वस्तु जिसके आर पार नहीं देखा जा सके।
iii ऐसी वस्तु जिसके आधार पर अस्पष्ट दिखता हो।
iv एक विशेष प्रकार का पारदर्शी चश्मा।
उत्तर- i ऐसी वस्तु जिसके आर पार देखा जा सके।
10. लेखक के अनुसार- “देश भक्ति आजकल ____होती जा रही है। खाली स्थान पर कौन सा शब्द आएगा-
i दिखावा की चीज़।
ii दुर्लभ वस्तु।
iii राजनीतिक सोच।
iv मजाक की चीज़।
उत्तर- i ऐसी वस्तु जिसके आर पार देखा जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें