पद परिचय MCQ CBSE board solution board examination PDF multiple choice question in Hindi pad Parichay, पद परिचय के उदाहरण
पद परिचय MCQ पद परिचय के 10 उदाहरण और का पद परिचय रेखांकित पदों का पद परिचय मैं का पद परिचय कल का पद परिचय हम का पद परिचय पद परिचय Class 10th pad Parichay PDF pad Parichay ke 20 udaharan पद परिचय के भेद example of pad Parichay in Hindi solution of CBSE board class 10th grammar pad Parichay पद परिचय का व्याकरण
Educational knowledge के लिए पद परिचय से संबंधित latest सामग्री आप खोज रहे हैं, class 10th student है या आप competitive examination की तैयारी कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर हैं। पद-परिचय के बारे में सभी ऊपर दिए गए प्रश्नों का समाधान, एक-एक करके नीचे दिया जा रहा है। questions of pad Parichay in Hindi latest update, board examination sample paper according, पद परिचय के उदाहरण, पद परिचय क्या है? और प्रमुख पद का परिचय यहां पर दिया जा रहा है, के शब्दों में पद परिचय बताना इत्यादि जो प्रश्न पूछे जाते हैं CBSE BOARD, UP BOARD, MP BOARD के एग्जामिनेशन में वह यहां दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं पद परिचय को
जब किसी वाक्य में कोई पद आता है और उसका व्याकरण बताया जाता है, उसे उस शब्द के के बारे में बताना को पद परिचय कहा जाता।
जैसे- मैं स्कूल जाता हूं।
मैं, शब्द का पद परिचय पुरुषवाचक उत्तम पुरुष सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन कर्ता कारक है।
वाच्य बहुविकल्पी QUESTIONS MCQव्याकरण में पद-परिचय किसका किसका बताना होता है?
पद परिचय बताने के लिए आपको निम्नलिखित व्याकरण के टॉपिक अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
पद परिचय को अच्छे से बताने के लिए व्याकरण की पुस्तक से इनका अध्ययन आपको करना होता है।
पद परिचय MCQ पद परिचय के 10 उदाहरण पद परिचय रेखांकित पदों का पद परिचय
निम्नलिखित नीचे दिए गए रेखांकित पदों का सही पद परिचय वाला विकल्प चुनिए। The example of pad Parichay.
1.यह पापा जी की घड़ी है, मैं इसे तुम्हें नहीं दे सकता हूं।
i. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक वर्तमान काल।
ii. मध्यम पुरुष सर्वनाम, पुल्लिंग, बहुवचन कर्म कारक
iii. निजवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, बहुवचन, वर्तमान काल, कर्ता कारक
iv. विकल्प i व ii दोनों सही है।
उत्तर- i
मैं शब्द का पद परिचय क्या होता है?
मैं उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम है। वाक्य से पता चलेगा कि यह पुल्लिंग है कि स्त्रीलिंग है लेकिन इतना पता है कि मैं एकवचन में प्रयोग होता है। Pad Parichay se sambandhit udaharan पद परिचय उदाहरण।
2. कल वह बनारस और तुम कानपुर जाओगे।
उसे और खाना दो।
दोनों वाक्यों में और (And) शब्द का पद-परिचय बताइए।
i. समुच्चयबोधक अव्यय, समानाधिकरण संयोजक दो वाक्यों को जोड़ रहा है।
ii. परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
iii. उपरोक्त दोनों विकल्प सही है।
iv. दोनों विकल्प गलत है।
उत्तर- ii
आपको बता दें कि पहले वाक्य में समुच्चयबोधक अव्यय, समानाधिकरण संयोजक के रूप में और का प्रयोग हुआ है।
जबकि दूसरे वाक्य में और का प्रयोग परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के रूप में हुआ है।
पद परिचय उदाहरण example of pad Parichay The example of Pad Parichay MCQ question in Hindi for your examination is very important.
3. कोई लड़का बाहर खड़ा है?
कोई शब्द का पद परिचय निम्नलिखित में से चुनकर लिखिए-
i. सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, लड़का विशेष का विशेषण
ii. प्रश्नवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग
iii. सर्वनामिक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग लड़का विशेष का विशेषण
iv उपरोक्त में तीनों विकल्प सही है।
उत्तर- i
4. निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्द का सही पद परिचय दूसरे कालम में दिए गए पद परिचय जैसे सुमेलित करके, सही विकल्प वाला उत्तर विकल्प से चुनें।
उत्तर विकल्प
i. a4, b3, c1,d2
ii. a4, b3, c2, d1
iii. a4, b2, c1,d3
iv. a2, b3, c1, d4
उत्तर- ii
5. निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्द का सही पद परिचय दूसरे कालम में दिए गए पद परिचय से सुमेलित (match) करके, सही विकल्प वाला उत्तर विकल्प से चुनें।
उत्तर विकल्प
i. a1, b2, c3,d4
ii. a3, b4, c2, d1
iii. a4, b3, c2,d1
iv. a4, b3, c2, d1
उत्तर- iii
6. राजू स्कूल जाता है। राजू का पद परिचय।
i. जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
ii. व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
iii. व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन कर्म कारक
iv. जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
उत्तर- i
conclusion
CBSE board class 10th Hindi Pariksha लेटेस्ट अपडेट एमसीक्यू क्वेश्चन पद परिचय सैंपल पेपर है, इस पेज पर आप और भी प्रश्न अपडेट आने वाले समय में पाएंगे। पद परिचय से संबंधित एमसीक्यू क्वेश्चंस की नई सीरीज यहां प्रस्तुत कर रहे हैं। आशा है कि आप कोई अच्छा लगेगा। कमेंट करके हमें जरूर बताएं इस पेज पर विजिट करते रहे आपको नए प्रश्न भी अपडेट मिलते रहेंगे। और लोगों को भी जानकारी मिले इसलिए शेयर जरूर करें पेज को और न्यू ज्ञान डॉट कॉम वेबसाइट सब्सक्राइब करें।
स्ववृत बायोडाटा लेखन कैसे लिखे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें