Rajas diamond full summary in Hindi | Robert Louis Stevenson’s New Arabian Nights की किताब लघुकथा की समीक्षा summary in hindi Rajas Diamond story (1878) कहानी की समीक्षा
राजस हीरे Rajas diamond नाम की किताब की फुल समरी हिंदी में पढ़िए. सन 1878 में प्रकाशित हुई थी। इस किताब की कहानी कई किस्तों में लंदन मैगजीन में प्रकाशित किया गया था. आपको बता दें कि राजस डायमंड किताब का वॉल्यूम न्यू अरेबियन नाइट्स नाम से प्रकाशित हुई थी.
इस पुस्तक में 4 कहानियां छोटी-छोटी हैं। The Rajah’s Diamond न्यू अरेबियन नाइट्स स्टोरी के अंतर्गत लिखा गया था. इसके लेखक है- रॉबर्ट लुइ स्टीवेंसन Robert Louis Stevenson. यह किताब अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है. इन स्टोरी के नाम निम्नलिखित है-
i Story of the Bandbox"
ii "Story of the Young Man in Holy Orders"
ii "Story of the House with the Green Blinds"
iv "The Adventure of Prince Florizel and a Detective"
Rajas diamond किताब की फुल समरी हम हिंदी में आपको बताने जा रहे हैं, जैसा कि आपको मालूम है किताब अंग्रेजी भाषा में लिखी गई थी और इसके लेखक रॉबर्ट लुइ स्टीवेंसन है। इनमें चार अलग-अलग कहानियां है। यह पुस्तक बहुत ही पॉपुलर है। चारों कहानियां जासूसी पर आधारित है।
एक नजर में The Rajah’s Diamond
Robert Louis Stevenson’s New Arabian Nights की किताब लघुकथा की समीक्षा summary in hindi, Rajas Diamond story (1878) कहानी की समीक्षा
राजस का हीरा in hindi Rajas Diamond story नाम की इस किताब में दुनिया की सबसे कीमती हीरे के बारे में एक कई रोचक कहानियां जुड़ी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि यह हीरा जब किसी के संपर्क में आता है तो दुर्भाग्य लाता है यानी उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। जाहिर है यह हीरा बहुत कीमती है और इसे बेचने की कवायद इस कहानी में दिखाया गया है और जब- जब यह हीरा जिन लोगों के पास पहुंचता है तो उनका दुर्भाग्य शुरू हो जाता है। इसलिए यहां पर कहानी बड़ी रोचक हो जाती है। लेखक ने बड़े ही रोचक अंदाज में इसकी कहानी प्रस्तुत किया है।
सर थॉमस वेंडेल्यूर के पास यह कीमती हीरा होता है। सर थॉमस और उनकी पत्नी कर्ज में डूबे होते हैं। कहानी मोड़ लेती है अपने कर्जा उतारने के लिए इस कीमती हीरे को बेचने की कवायद उनकी पत्नी करती है और यहीं से कहानी रोचक होती चली जाती है। मजेदार बात यह है किवीरा अचानक चोरी हो जाता है। और फिर यहीं से कहानी नया लुक लेती है जिन जिन हाथों में या महान सुंदर और मूल्यवान हीरा जाता है, उसकी किस्मत खराब हो जाती है। यह हीरा जहां-जहां जिसके जिसके पास जाता है यानी लंदन से एडिनबर्ग से पेरिस हीरा विभिन्न लोगों आज पहुंचता है और फिर किस तरह उन लोगों की जीवन में भूचाल रहता है, यह जानने के लिए Rajas diamond in hindi किताब जरूर पढ़े।
आशा है कि Rajas Diamond story रॉबर्ट लुइ स्टीवेंसन की पुस्तक की समीक्षा हिंदी में नॉलेज (Rajas Diamond story book summary in hindi ) देने का यह प्रयास सफल रहा है।
असुर आदिवासी पुस्तक की समीक्षा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें