Me, mai, inme, uname, Bindu ya chandrabindu kyon nahin lagta hai | मे उनमे इनमे मै मे बिन्दु (अनुस्वार)) या चन्द्रबिन्दु (अनुनासिक) क्यों नहीं लगता है। मे, मै मे चन्द्रबिंदु या बिंदु लगेगा? Hindi mein chandrabindu kab lagana chahie kab nahin? Hindi spelling mistake किसी भी शब्द के पंचमाक्षर पर कोई भी बिन्दी अथवा चन्द्रबिन्दी (Hindi Chandra bindi kya hai) नहीं लगती है। इसका कारण क्या है आइए विस्तार से हम आपको बताएं। क्योंकि ये दोनो अनुनासिक और अनुस्वार उनमे निहित हैं। हिंदी भाषा वैज्ञानिक भाषा है। इसके विज्ञान शास्त्र को देखा जाए तो जो पंचमाक्षर होता है उसमें किसी भी तरह का चंद्रबिंदु और बिंदु नहीं लगता है क्योंकि उसमें पहले से ही उसकी ध्वनि होती है। पांचवा अक्षर वाले शब्द पर चंद्रबिंदु और बिंदु नहीं लगाया जाता है। जैसे उनमे, इनमे, मै, मे कुछ शब्द है जिनमें चंद्र बिंदु बिंदु के रूप में लगाया जाता है लेकिन म पंचमाक्षर है। Hindi main panchma Akshar kise kahate Hain? प फ ब भ म 'म' पंचमाक्षर pancman Akshar है यानी पांचवा अक्षर है। यहां अनुनासिक और अनुस्वार नहीं लगेगा। क्यो...
दोस्ती को प्यार में कैसे बदले
प्रेम दो जीवों को मिलाता है। लड़का और लड़की के बीच में दोस्ती है, लेकिन ये प्यार में बदल जाए फिर शादी के रिश्ते में ढल जाए। ये ख्वाब एक तरफा होता है। लेकिन हम आपको कुछ बेहतरीन टीप्स देने जा रहे हैं, जिसे आप अपनाकर अपने दोस्त का प्यार पा सकते हैं। वे आपको प्यार करने लगेगा।
अगर आप अपने दोस्त का मजाक बनाते हैं तो छोड़ दें, यानी मजाक बनाना। आपको को डर लगता है कि आप प्यार का इजहार कर दिया तो हो सकता है कि आपको अपनी दोस्ती भी खोनी पड़े। इस कारण से आप अपने दोस्त को पसंद तो करत हैं पर मन में पल रहे प्यार के बारे में भी नहीं कह पाते हैं। आपने कई फिल्मों में ऐसे कई सीन देखा होगा। पहले समझ ले कि आप अपने दोस्त से प्यार करते हैं कि नहीं। अगर आपके अंदर उसके प्रति प्यार पनप चुका है तो उसे जल्दबाजी में न कहें बल्कि आप धीरे—धीरे इस बात का एहसास दिलाएं कि आप उससे प्यार करते हैं। चलिए मैं आपकी हेल्प करता हूं तो आइए ले चलते हैं प्यार की दुनिया में—
शादी करने से पहले सवाल जरूर पूछें
टिप्स नंबर एकइमोशनल अत्याचार नहीं बल्कि दोस्त के इमोशन को समझें और उसे दिल से ओठों पर लाएं
ऐसे लड़के या लड़कियां जो दोस्ती में एक दूसरे की जरूरत तो हैं लेकिन अपने दोस्त के सामने आपनी भावनाओं को छिपा ले जाते हैं। आप उनका छोटी—छोटी बात का ख्याला रखें। उनकी खुशी और दुख को समझें। अपने दोस्त के मन में क्या चल रहा है, वे किस बात से परेशान है, उसे जानने का प्रयास करें और यही मौका है कि उसके इमोशन से जुड़े।
After 40 age love 40 की उम्र के बाद प्यार ना बाबा रे ना
प्यार में धोखा: कारगर Tips
टिप्स नंबर दो
खुद को बार-बारजाहिर न करें
खुद को कहीं और बिजी रखें या एक कारगर तरीका है क्योंकि आप उनके लिए आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे तो वह आपको मिस भी नहीं करेंगे। इसलिए तुरंत उनके मैसेज और कॉल का जवाब ना दे कुछ समय बाद ही रिप्लाई करें इससे आपकी अहमियत उनको समझ में आएगी।
किसी दूसरे दोस्त के साथ घूमने का प्लान बनाएं। कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि आप अगर उसे इग्नोर करेंगे तो वह आपके और नजदीक आएंगे।
टिप्स नंबर 3टच फीलिंग का एहसास दिलाएं
आप अपने कपड़ों और स्टाइल से उनके सामने आए और खुद को एक अलग तरह से प्रस्तुत करें। अचानक छूने का एहसास और फिर खुद को सहज कर लेना यह पैंतरे अपनाएं।टिप्स नंबर 4
काम की बात यह कि आपको अगर लगता है कि अपनी फीलिंग्स को अब बता देना चाहिए क्योंकि आप समझ रहे हैं कि बहुत देर हो सकती है तो अपनी भावनाओं को जरूर सामने वाले से कहें और एक खूबसूरत अंदाज में आई लव यू बोल दें।
आपका यह तरीका दोस्ती को प्यार में बदल सकता है। या एक ऐसी घटना का में उल्लेख करना चाहूंगा कि कॉलेज लाइफ में दोस्ती होने के बाद भी एक दूसरे से प्यार का इजहार ना कर पाने के कारण जब वे लोग 4 साल बाद मिले तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनमें से एक की शादी हो चुकी थी। जब उसने बताया कि उसे कॉलेज लाइफ में पसंद करता था और मन ही मन प्यार करता था लेकिन इस बात को वह कह नहीं सका तो उसके दोस्त ने भी यही बात कही। इस तरह लड़का लड़की के बीच में दोस्ती के अलावा प्यार था जिसे सही समय पर इजहार न करने के बाद एक खूबसूरत प्यार का मौका गवा दिया जो की शादी के बंधन में बंध सकते थे। इसलिए आप के मामले में देर ना हो जाए आप अपनी भावनाओं को सही समय पर इजहार जरूर कर दें।
आशा है कि ये टिप्स आपको पसंद आया होगा और इस तरह के लेख को पढ़ने के लिए मुझे फॉलो करें लाइक और कमेंट जरूर करें।
After 40 age love 40 की उम्र के बाद प्यार ना बाबा रे ना
प्यार में धोखा: कारगर Tips
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें