Me, mai, inme, uname, Bindu ya chandrabindu kyon nahin lagta hai | मे उनमे इनमे मै मे बिन्दु (अनुस्वार)) या चन्द्रबिन्दु (अनुनासिक) क्यों नहीं लगता है। मे, मै मे चन्द्रबिंदु या बिंदु लगेगा? Hindi mein chandrabindu kab lagana chahie kab nahin? Hindi spelling mistake किसी भी शब्द के पंचमाक्षर पर कोई भी बिन्दी अथवा चन्द्रबिन्दी (Hindi Chandra bindi kya hai) नहीं लगती है। इसका कारण क्या है आइए विस्तार से हम आपको बताएं। क्योंकि ये दोनो अनुनासिक और अनुस्वार उनमे निहित हैं। हिंदी भाषा वैज्ञानिक भाषा है। इसके विज्ञान शास्त्र को देखा जाए तो जो पंचमाक्षर होता है उसमें किसी भी तरह का चंद्रबिंदु और बिंदु नहीं लगता है क्योंकि उसमें पहले से ही उसकी ध्वनि होती है। पांचवा अक्षर वाले शब्द पर चंद्रबिंदु और बिंदु नहीं लगाया जाता है। जैसे उनमे, इनमे, मै, मे कुछ शब्द है जिनमें चंद्र बिंदु बिंदु के रूप में लगाया जाता है लेकिन म पंचमाक्षर है। Hindi main panchma Akshar kise kahate Hain? प फ ब भ म 'म' पंचमाक्षर pancman Akshar है यानी पांचवा अक्षर है। यहां अनुनासिक और अनुस्वार नहीं लगेगा। क्योंकि पं
अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है क्योंकि इस बार केंद्र और राज्य मैं खाली सरकारी शिक्षक पदों की भर्ती शुरू होगी और भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी क्योंकि इधर राज्यों के विधानसभा चुनाव और अप चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है।
इसलिए आप तैयार हो जाए सरकारी नौकरी को पाने के लिए।
B.Ed किए हुए युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार में जल्दी हजारों वैकेंसी आने वाली है। इसकी सूचना सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के टि्वटर हैंडल से प्राप्त हुई। टीचर्स के खाली पदों को भरने के लिए सरकार जल्द ही अभियान चलाने वाली है इस अभियान के अंतर्गत 84000 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
सोमवार को MHRD ने ट्वीट कर कहा है कि देश भर में एक लाख रिक्त शिक्षक पदों की पहचान की गई है। इनमें केंद्र सरकार से 14,000 और राज्य सरकार से लगभग 84,000 पद हैं। इनमें से लगभग 14,000 पद अधिसूचित हैं। अन्य रिक्तियों को सूचित करने के लिए अभी राज्यों से संवाद जारी है।
HRD ने ट्वीट पर ये भी जानकारी दी है कि 14 हजार पदों पर भर्तियों के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अब आने वाले समय में देश भर में 84 हजार शिक्षकों के पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। शिक्षक पदों पर ये भर्तियाँ देश भर के विभिन्न राज्यों में होंगी। ऐसे में इन भर्तियों के नोटिफिकेशन भी राज्य में मौजूद शिक्षक भर्ती विभागों द्वारा जारी किए जाएँगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान में शिक्षकों के हजारों पद खाली है ऐसे में खाली पदों के लिए वैकेंसी आने की संभावना है।
एग्जाम से पहले करें सही तैयारी। counsellor expert पूनम रल्हन से बातचीत पर आधारित आर्टिकल। पढ़ने के लिए क्लिक करें।
एग्जाम से पहले करें सही तैयारी। counsellor expert पूनम रल्हन से बातचीत पर आधारित आर्टिकल। पढ़ने के लिए क्लिक करें।
जैसा कि मालूम है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी और इसके साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने घोषणा कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव (By Election) 21 अक्टूबर को होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएँगे।
ये भी पढ़ें
किशोरावस्था में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से दूर रहने वाले छात्र एग्जामिनेशन में करते हाई स्कोर
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (uptet) 2019 -हिंदी विषय की तैयारी के लिए टिप्स। पढ़ने के लिए क्लिक करें।
सीबीएसई के नए बदले पैटर्न से अब मेडिकल व इंजीनियरिंग इंट्रेंस एग्जामिनेशन की तैयारी होगी आसान। पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ये भी पढ़ें
किशोरावस्था में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से दूर रहने वाले छात्र एग्जामिनेशन में करते हाई स्कोर
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (uptet) 2019 -हिंदी विषय की तैयारी के लिए टिप्स। पढ़ने के लिए क्लिक करें।
सीबीएसई के नए बदले पैटर्न से अब मेडिकल व इंजीनियरिंग इंट्रेंस एग्जामिनेशन की तैयारी होगी आसान। पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें